Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAAP Prepares for Upcoming Local Elections in Uttarakhand Under SS Kaler s Leadership

पूरी मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी आप : कलेर

रुद्रपुर में आम आदमी पार्टी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर अपनी रणनीति साझा की। मनीष सिसोदिया के हरिद्वार कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 21 Oct 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की अध्यक्षता में सोमवार को एक होटल में बैठक हुई। कलेर ने कहा कि पार्टी आगामी निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने मनीष सिसोदिया के हरिद्वार में 26 अक्तूबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि उत्तराखंड में आप तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि मनीष सिसोदिया के हरिद्वार कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। कहा रुद्रपुर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके लिए सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हरिद्वार सम्मेलन को सफल बनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान प्रदेश, जिला और नगर कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने अब तक हुए कार्यों की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को पेश की। इससे पहले पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव कुलवंत सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डीके, महानगर अध्यक्ष सतपाल ठकराल, प्रदेश सचिव उदय प्रताप, बंगाली मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शादाब आलम, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास, काशीपुर महानगर अध्यक्ष चंदन सूर्यवंशी, सीपी अधिकारी, शकील, धर्मेंद्र, कपिल सिन्हा, अमरजीत सिंह, संजय भारद्वाज, सुरेंद्र गाबा, सीपी अधिकारी, जीशान, विनोद जोशी, शकील अहमद, मुजम्मिल, सुकुमार मंडल, मोहम्मद जीशान, वसीम अहमद, अशरफ अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें