Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरAanchal Milk Producers Fair to Showcase Competitions and Cultural Programs on October 25-26

शक्तिफार्म में 25 व 26 को दो दिवसीय आंचल दुग्ध मेला लगेगा

शक्तिफार्म के टैगोरनगर मैदान में 25-26 अक्तूबर को आंचल दुग्ध उत्पादक मेला आयोजित होगा। यहां प्रतियोगिताएं, स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। माया उपाध्याय का गायन और बांग्ला बाउल का प्रदर्शन विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 Oct 2024 08:22 PM
share Share

शक्तिफार्म के टैगोरनगर मैदान में दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का आयोजन 25-26 अक्तूबर को होगा। यहां प्रतियोगितायें भी होंगी और स्टॉल लगेंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय की प्रस्तुति और बांग्ला बाउल गायन विशेष आकर्षण के केंद्र रहेंगे। उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की अध्यक्षा प्रभा रावत ने सितारगंज के मंडी सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल और झूले लगेंगे। उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दुग्ध उत्पादकों और सचिवों का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगणा करेंगे। अध्यक्ष प्रभा रावत ने बताया आंचल के उत्पाद भी मेले में मिलेंगे। 50 दुग्ध समितियों को के लगभग तीन हजार दुग्ध उत्पादकों को 25 लाख का नगद बोनस वितरण किया जायेगा। समितियों के प्रथम तीन दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित किया जाएगा। पशु मेले में एनसीडीसी के तहत व अन्य योजनाओं के तहत पशु क्रय विक्रय होंगे। पशु प्रदर्शनी में चैम्पियन दुधारू पशु पालक को 21 हजार का पुरस्कार मिलेगा। 25 अक्टूबर की सायं बाउल गान व खालसा गतका कार्यक्रम व 26 अक्टूबर की सायं लोक गायक माया उपाध्याय प्रस्तुति देंगी। प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेला प्रात: 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें