Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरAam Aadmi Party Announces 15 Guarantees for Uttarakhand Municipal Elections

निकाय चुनाव में 'आप' 15 गारंटी योजना के साथ चुनावी मैदान में

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 15 चुनावी गारंटियों की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि ये गारंटियां स्मार्ट स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 24 Nov 2024 05:43 PM
share Share

आम आदमी पार्टी ने राज्य में निकाय चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया। रविवार को आम आदमी पार्टी बंगाली समाज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने प्रेस वार्ता करते हुए निकाय चुनाव में पार्टी की सक्रिय भागीदारी का ऐलान करते हुए पार्टी की ओर से जारी 15 चुनावी गारंटियां भी घोषित कर दीं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इन 15 चुनावी गारंटीयों को जारी कर चुनाव में लागू करने की बात कही है। इसके तहत निकायों की खाली जमीनों पर स्मार्ट स्कूल और मुफ्त शिक्षा, हर चार-पांच वार्ड के बीच एक मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, घर घर जाकर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने और अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट करना प्रमुख हैं। अफसरों ने कर्मचारियों से वसूली को बंद कराना भी आप की 15 गारंटियों में शामिल है। सुभाष व्यापारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति में गारंटी की परंपरा स्थापित की है। अब तक राजनीतिक दल घोषणा पत्र, संकल्प पत्र आदि कहते आए थे, लेकिन आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान गारंटी दी और उन्हें पूरा भी किया। दिल्ली और पंजाब इसका उदाहरण हैं।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के बीच जाकर व्यापारियों से मुलाकात की और 15 गारंटी योजनाओं के पंपलेट भी दुकानदारों को दिए और बताया कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होती है तो वह इन 15 गारंटी योजनाओं को उत्तराखंड में लागू करेगी। इस मौके पर सुशील भक्त, सुभाष माझी,पंकज कुमार, सुबोध भक्त, मृत्युंजय हालदार, भक्त दास सिकदर, मनोरंजन मंडल,राघवेंद्र, नंदलाल, राकेश कुमार, पवन कुमार, विधान कुमार आदी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें