छात्रवृति के लिए 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
रुद्रपुर में मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 83,269 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल बंद होने के कारण आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। अब विद्यार्थियों को...
- जिले में 83,269 विद्यार्थियों ने किया आवेदन - राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल बंद होने से प्रक्रिया प्रभावित
रुद्रपुर, संवाददाता। मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शासकीय व अशासकीय कॉलेजों व उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर प्रस्तुत कर सकते हैं। जिले में मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 83,269 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पालीटेक्निक, आईटीआई कालेजों में अध्ययनरत ऐसे छात्र जिनका प्रवेश विलंब से हुआ है या जिनका परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित हुआ है। ऐसे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के पंजीयन का समय बढ़ाया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि जिले में मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 83,269 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल बंद होने से आवेदक प्रक्रिया प्रभावित हो गई थी। पहले आवेदक के लिए 31 अक्टूवर तय था, पर पोर्टल बंद होने से तमाम विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं। इसलिए अब पोर्टल 31 दिसंबर तक खोला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।