Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur News62nd Founding Day of Kendriya Vidyalaya Sangathan Celebrated with Cultural Performances

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने मनाया 62वां स्थापना दिवस

केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया और कक्षा 10 के छात्र ने परीक्षा पर कविता प्रस्तुत की। प्राचार्य ने बच्चों को संगठन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 14 Dec 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नकुल चंद्र व मनीषा ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय में कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तथा कक्षा दसवीं के छात्र पवन पांडे ने परीक्षा पर चर्चा विषय पर सुंदर स्वर रचित कविता प्रस्तुत की। इसके बाद कक्षा 5 व 6 के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति तथा अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम से संबंधित नुक्कड़ नाटक, योग, विभिन्न राज्यों के सम्मिलित नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य और सीसीए प्रभारी हरप्रीत कौर तथा विद्यालय में उपस्थित अभिभावक व शिक्षकों ने सीसीए पाठ्य सहगामी क्रियाओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्राचार्य ने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय संगठन और उसकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। पहली बार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक भावना उपाध्यक्ष, रचना पांडे, गौरव तिवारी, देवेंद्र सिंह रावत, पुष्कर धीरन, अंजू, वर्षा, फूल कुमारी, मनोज पंत, खीमानंद जोशी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें