Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुर32nd Kho-Kho Competition Held at PM Shri School Navodaya Vidyalaya Lucknow Teams Dominate

राष्ट्रीय खो-खो अंडर 19,17 और 14 में लखनऊ ने मारी बाजी

पीएम श्री स्कूल नवोदय विद्यालय में 32वीं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। लखनऊ की टीमों ने अंडर-19, 17, और 14 के वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. बीके सिंह थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 7 Sep 2024 08:08 PM
share Share

पीएम श्री स्कूल नवोदय विद्यालय में 32वीं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य कंचन जोशी ने विशिष्ट अतिथियों को फूल माला और शॉल देकर खेल के अंतिम दिन का शुभारंभ किया। अंतिम दिन सभी वर्गों में लखनऊ की टीम का दबदबा रहा। राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन समारोह में लखनऊ संभाग के उपायुक्त डॉ. बीके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ मनोज शर्मा और इंडियन बैंक के मैनेजर अजीत कुमार उपस्थित थे। आयोजित राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को सभी वर्गों में लखनऊ टीम का दबदबा बरकरार रहा। लखनऊ की टीमों ने अंडर-19, 17,14 के बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पाया। अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में लखनऊ संभाग ने भोपाल संभाग की टीम को मात दी। अंडर-14 और अंडर-17 में भी बालक और बालिका वर्ग में लखनऊ संभाग ने भोपाल और पटना की टीमों को परास्त किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समापन के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय अल्मोड़ा के छात्रों ने मनमोहक छोलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ़ शाइस्ता अहमद, डॉ. अनुराग शर्मा और विनीत मिश्रा ने किया गया। कार्यक्रम में केएस पांकती,आरके सिंह कमला परवाल, संजीव कुमार सिंह, सोनम सिंह, रश्मि सनवाल आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें