Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur News322 Students Absent from Geography Urdu and Accountancy Exams in Rudrapur

इंटर-हाईस्कूल के 6754 छात्रों ने दी परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को 322 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के भूगोल, उर्दू और लेखा शास्त्र विषय में

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 25 Feb 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
इंटर-हाईस्कूल के 6754 छात्रों ने दी परीक्षा

322 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी भूगोल, उर्दू और लेखाशास्त्र की परीक्षा रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को 322 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के भूगोल, उर्दू और लेखा शास्त्र में पंजीकृत 7076 में से 6754 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

मंगलवार को जिले के कुल 100 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के भूगोल, उर्दू और लेखा शास्त्र विषय की परीक्षा हुई। इंटरमीडियट के 64 परीक्षा केन्द्रों पर भूगोल विषय के पंजीकृत 5449 में से 5183 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 266 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडियट के 29 परीक्षा केन्द्रों पर लेखा शास्त्र विषय के पंजीकृत 1346 में से 1304 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 42 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के 7 परीक्षा केन्द्रों पर उर्दू विषय की परीक्षा में पंजीकृत 281 में से 267 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। यहां 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के भूगोल, उर्दू और लेखा शास्त्र में 322 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत और जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें