Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुर30 km with her younger sister Shikha Rana rides bicycles daily

अपनी छोटी बहन को लेकर 30 किमी. रोजाना साइकिल चलाती है शिखा राणा

पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज की छात्रा शिखा राणा ने हाईस्कूल में 10 वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय को गौरवान्वित किया है। शिखा का गांव यूपी बार्डर नवीनगर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 30 July 2020 03:21 AM
share Share

पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा शिखा राणा ने हाईस्कूल में 10 वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि शिखा अपनी छोटी बहन को साइकिल पर बैठाकर रोजाना 30 किमी साइकिल चलाती थी।शिखा का गांव यूपी बॉर्डर नवीनगर में है, जो विद्यालय से करीब 15 किमी दूर है। शिखा की छोटी बहन सरस्वती शिशु मंदिर नानकमत्ता में पढ़ती है। शिखा रोजाना अपनी छोटी बहन को साइकिल पर बैठाकर विद्यालय लाती रही है। वापसी में भी दोनों बहनें साइकिल से ही घर लौटती हैं। शिखा रोजाना 30 किमी साइकिल चलाने के बावजूद अपनी मां और दादी के साथ गृह कार्यों में भी हाथ बंटाती है। पिता छोटी काश्त के किसान हैं। अतिरिक्त आय के कोई साधन नहीं हैं, लेकिन लगन और मेहनत से शिखा ने नई ऊचाइयां छूने का निर्णय लिया है। वह इंटर में गणित लेकर शिक्षक बनना चाहती है। शिखा ने बताया कि रोजाना 30 किमी साइकिल चलाकर आने-जाने में थकान होती थी, लेकिन अब आदत हो गई है। वह नियमित चार-पांच घंटे निकालकर खुद व दो भाई-बहनों को भी पढ़ाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें