जनपद के 280 पीआरडी जवान कुंभ मेले में करेंगे सुरक्षा
कुंभ मेले में 280 पीआरडी जवानों को भेजने के लिए युवा कल्याण विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। विभाग ने पीआरडी जवानों को दो चरणों में भेजने का फैसला लिया...
कुंभ मेले में 280 पीआरडी जवानों को भेजने के लिए युवा कल्याण विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। विभाग ने पीआरडी जवानों को दो चरणों में भेजने का फैसला लिया है। विभाग 22 फरवरी को 180 जवान और 1 मार्च को 100 जवानों को मेले में सुरक्षा ड्यूटी के लिए भेजेगा।
हरिद्वार में 12 साल में एक बार कुंभ मेला लगता है। मेले में करोड़ों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए प्रशासन हजारों की संख्या में जवानों को मेले में तैनात करता है। जिले से 280 पीआरडी जवानों को मेले में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया जाना है। इसके लिए युवा कल्याण विभाग ने 280 पीआरडी जवानों को दो चरण में कुंभ में तैनात करने का निर्णय लिया था। पहले चरण में 180 और दूसरे चरण में 100 जवानों को मेले में तैनात किया जाना है। बीते दिनों 180 पीआरडी जवानों को 15 दिन का पूर्वाभ्यास मिल चुका है। जिसके बाद जवानों को 22 फरवरी को मेले में ड्यूटी करने के लिए भेजा जाना है। वहीं, दूसरे चरण में 100 पीआरडी जवानों ने पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया है। 17 फरवरी तक चलने वाले पूर्वाभ्यास के बाद 1 मार्च से इन पीआरडी जवानों को कुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने कहा जिले के 280 पीआरडी जवानों को दो चरण में कुंभ मेले में भेजा जाना है। पहले चरण के 180 पीआरडी जवानों का पूर्वाभ्यास पूरा हो चुका है। इन जवानों को 23 फरवरी को कुंभ मेले में सुरक्षा ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा। दूसरे चरण के 100 पीआरडी जवानों का पूर्वाभ्यास चल रहा है। इन जवानों को 1 मार्च को कुंभ ड्यूटी में भेजा जायेगा। उन्होंने कहा पीआरडी जवानों को ड्यूटी में जाने से पहले बंदूक चलाने, परेड करना और आत्मरक्षा का पूर्वाभ्यास कराया जाता है। ताकि जवान ड्यूटी पर अच्छा प्रदर्शन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।