23 प्रवासी बेस कैंप पहुंचे 150 को किया रवाना
देश-प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखंड व जनपद वासियों का लगातार आने-जाने का क्रम जारी है। गुरुवार को राज्य के अन्य जनपदों व राज्यों से 23 लोग राधास्वामी सत्संग ब्यास...
देश-प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखंड व जनपद वासियों का लगातार आने-जाने का क्रम जारी है। गुरुवार को राज्य के अन्य जनपदों व राज्यों से 23 लोग राधास्वामी सत्संग ब्यास यात्री बेस कैम्प में पहुंचे। वहीं 150 लोगों को बेस कैंप से विभिन्न स्थानों को भेजा गया।उपसंभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि यात्री बेस कैम्प में राज्य के अन्य जनपदों व राज्यों से 23 प्रवासी यहां पहुंचे। इसमें महाराष्ट्र से 3, यूपी बार्डर से 8, लखनऊ से 2 व रामपुर बार्डर से 10 लोग यहां पहुंचे, जबकि बुधवार को को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से 40 व काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 4 यात्री ट्रेन से यहां पहुंचे। सभी राधास्वामी सत्संग में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि बेस कैंप से 24 लोगों को हल्द्वानी, 56 लोगों को बहेड़ी व दो लोगों को हरिद्वार विभिन्न वाहनों से भेज गया। जबकि 68 लोगों को जनपद के विभिन्न स्थानों में भेजा गया। उन्होंने बताया कि जो भी प्रवासी बाहर से आ रहे हैं उनका यहां पहुंचने पर मेडिकल टीम थर्मल स्केनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। इसके अलावा लोगों को सामाजिक दूरी का अनुपालन भी कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।