बंदी छोड़ दिवस, दीवाली पर नानकमत्ता साहिब में 15 दिवसीय मेला शुरू
बंदी छोड़ दिवस और दीवाली के अवसर पर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में 15 दिवसीय मेला शुरू हुआ। गुरुद्वारा परिसर को सजाया गया है और तीन नवंबर तक धार्मिक दीवान का आयोजन होगा। श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से...
बंदी छोड़ दिवस और दीवाली के अवसर पर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में 15 दिवसीय मेला बुधवार को शुरू हो गया। बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा परिसर को बिजली की झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। गुरुवारा से तीन नवंबर तक गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में दिन-रात धार्मिक दीवान का आयोजन होगा। बुधवार को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में यूपी समेत विभिन्न राज्यों से नानकपंथी श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं। यहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रशासन के सहयोग से वाहन पार्किंग के इंतजाम किए हैं। बाहर से पहुंचने वाली संगत के लिए ठहरने के इंतजाम भी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से किए गए हैं।
बुधवार को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी, प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था बनाने जुटे रहे। 31 अक्तूबर से धार्मिक दीवान सजेगा। यहां रागी, ढाढी, कविसरी जत्थे गुरुओं की महिमा का गुणगान करेंगे। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों, डायरेक्टरों, प्रबंधक और कर्मचारियों के साथ मेला क्षेत्र, गुरुद्वारा परिसर और विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से दिन-रात अटूट लंगर चलाया जा रहा है।
फोटो है------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।