कनिष्ठ सहायक संवर्ग की लिखित परीक्षा कल
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों के लिए 19 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक चलेगी। इस
- 35 परीक्षा केन्द्र पर 13,474 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा रुद्रपुर, संवाददाता। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों के लिए 19 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक चलेगी। इसके लिए जिले में 35 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 13,474 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
कलेक्ट्रेट प्रभारी अधिकारी गौरव पाण्डेय ने डॉ. एपीजे कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को सही से निभाएं। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास बीएनएसएस-163 लागू रहेगा और केन्द्र में आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की जाएगी, और किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं होगा। यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, एआर कोआपरेटिव सुमन कुमार, सहायक अभियंता पेयजल निगम सुधीर कुमार, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, जिला अभिहित अधिकारी डॉ. विपिन कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, सचिव मंडी विश्वविजय देव सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।