Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsUrgent Need for Papadasu-Khankhra Bypass Construction to Address Landslide Issues on Badrinath Highway

बाईपास निर्माण की मांग को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन

रुद्रप्रयाग। संवाददाता बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में वर्षो से भूस्खलन हो रहा है, और इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए पपड़ासू-खांखरा बाईपास निर्माण किय

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSun, 8 Dec 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में वर्षों से भूस्खलन हो रहा है और इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए पपड़ासू-खांखरा बाईपास निर्माण किया जा रहा है, जो बीते 6 सालों से अधर में लटका पड़ा हुआ है। बाईपास निर्माण को लेकर तीन पुल बनाए जाने हैं, जिनमें एक पुल का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत हो चुका है, जबकि दो पुलों का बेस तैयार हो चुका है। तीन से चार किमी इस बाईपास निर्माण का कार्य लगभग 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। सीएम को सौंपे ज्ञापन में प्रधान पपड़ासू विमल चौहान ने कहा कि पपड़ासू-खांखरा बाईपास निर्माण का कार्य पिछले छः सालों से अधर में लटका पड़ा है। पपड़ासू में पुल का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत तक हो चुका है, जबकि अन्य दो पुलों का बेस भी तैयार हो चुका है। निर्माण कार्य बंद होने से लोहा जंक खा रहा है तो बाईपास निर्माण को लेकर बनाई सड़क में घास उग गई है। सरकार के करोड़ों का बजट जंक खाने को मजबूर है। यदि बाईपास निर्माण पूरा किया जाता है तो सिरोबगड़ लैंड स्लाइड एरिया से निजात मिलने के साथ ही नये बाईपास में रोजगार की संभावनाएं बढ़ सकती है। उन्होंने पपड़ासू-खांखरा बाईपास निर्माण की जल्द से जल्द मांग की, अन्यथा क्षेत्र की जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें