वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर जागरूक किया
रुद्रप्रयाग। यातायात पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया। साथ
यातायात पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया। साथ ही जनता से अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की अपील भी की। मौसम में घने कोहरे एवं धुंध के प्रकोप से विजिविलिटी कम होने से सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को वाहनों की दूरी का सही अंदाजा लगाना काफी कठिन हो जाता है, साथ ही रात में वाहनों की अधिक स्पीड होने से छोटा वाहन या पशु दिखाई नहीं देते जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती हैं। रिफ्लेक्टर लगाने से वाहन दूर से ही नजर आ जाता है। यातायात पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके। साथ ही वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों की जानकारी भी दी। ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।