Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsTourists Flock to Snow-Capped Mountains Amidst Heavy Snowfall in Kedarnath and Surrounding Areas

बर्फबारी होने पर पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख

बीते दिन से ही मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए पर्यटकों ने पहाड़ों की रुख कर दिया है। रविवार को केदारनाथ सहित कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSun, 12 Jan 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on

बीते दिन से ही मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए पर्यटकों ने पहाड़ों की रुख कर लिया है। रविवार को केदारनाथ सहित कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। पहाड़ों में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक चोपता, कार्तिक स्वामी, दुगलविट्टा और देवरियाताल पहुंचने लगे हैं। जनपद में शनिवार से ही मौसम बदला रहा जबकि रात होते ही ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। रविवार को भी केदारनाथ में जोरदार बर्फबारी हुई। भैरवनाथ की पहाड़ी बर्फ से चमकने लगी है जबकि मंदिर के चारों ओर अच्छी बर्फ गिर गई। वहीं मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, चोपता, दुगलविट्टा, देवरियाताल, कार्तिक स्वामी आदि स्थानों पर भी हिमपात हुआ है। बर्फबारी की संभावना को देखते ही बीते दिन से ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है।

वीकेंड होने के चलते शनिवार और रविवार को चोपता, देवरियाताल, तुंगनाथ क्षेत्र में पर्यटकों की खूब आवाजाही रही। बर्फबारी के बीच अनेक स्थानों से आए पर्यटकों ने आनंद लिया। केदारनाथ में वुड स्टोन के प्रभारी सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार रात से केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है, जो रविवार को भी जारी है। केदारनाथ में ठंड अधिक हो गई है। वहीं दुगलविट्टा के व्यापारी दिनेश बजवाल ने बताया कि तुंगनाथ और देवरियाताल में बर्फबारी हो रही है। चोपता में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें