Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsRudraprayag Offers Free Coaching for 50 Students in Engineering and Medical Exams

जेईई व नीट के की तैयारी के लिए होगा 50 छात्रों का चयन

रुद्रप्रयाग में 50 छात्रों को इंजीनियरिंग जेईई और मेडिकल नीट की तैयारी के लिए चयन किया जाएगा। भाजपा नेता भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि पहाड़ में सुपर 50 आयोजन किया जाएगा, जिससे आर्थिक कमजोर बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSun, 6 April 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
जेईई व नीट के की तैयारी के लिए होगा 50 छात्रों का चयन

रुद्रप्रयाग के लिए खुशखबरी है, कि यहां के 50 छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग जेईई व मेडिकल नीट की तैयारी के लिए चयन किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता भूपेंद्र भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने देहरादून में बलूनी क्लासेज के निदेशक विपिन बलूनी से आग्रह किया था कि पहाड़ में भी सुपर 50 आयोजन किया जाए ताकि यहां के आर्थिक कमजोर बच्चों को निशुल्क कोचिंग का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों को एक साल निःशुल्क कोचिंग व स्टडी मटेरियल की सुविधा दी जाती है। यहां तक हॉस्टल फीस व मैस चार्ज में भी छूट दी जाती है। कहा कि यह सुविधा पहाड़ में आर्थिक कमजोरी से जूझ रहे मेधावी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। कहा कि 12 वीं के बाद न सिर्फ बच्चे बल्कि उनके माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर रहती है। उन्होंने बतया कि यह परीक्षा माह जुलाई 2025 में आयोजित होगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं अभी से तैयारी शुरू कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें