Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsRakesh Dhodi Appointed as Acting Registrar at HNB Garhwal University

प्रो. डोढ़ी बने गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलसचिव

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि श्रीनगर के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के डीन प्रो. राकेश डोढी को कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इस संदर्भ में गढ़वाल व

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 18 Dec 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि श्रीनगर के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के डीन प्रो. राकेश ढोडी को कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इस संदर्भ में गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। प्रो. ढोडी को दूसरी बार गढ़वाल विवि का कार्यवाहक कुलसचिव बनाया गया है। इससे पूर्व गढ़वाल विवि में कार्यवाहक कुलसचिव रहे प्रो. एनएस पंवार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। गढ़वाल विवि में एक साल में तीन बार कुलसचिव बदले गये हैं। आपको बताते चलें कि 31 मई को कुलसचिव धीरज शर्मा का एक साल का कार्यकाल संतोषजनक न पाए जाने पर उन्हें पद से कार्यमुक्त किया गया था। इसके बाद प्रो. एनएस पंवार को कुछ दिनों के लिए कार्यवाहक कुलसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद प्रो. आरके ढोडी को कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया गया, लेकिन 29 जुलाई को अचानक उनकी जगह प्रो. एनएस पंवार को कुलसचिव के पद पर नियुक्त कर दिया गया। जिसके बाद से प्रो. पंवार कार्यवाहक के तौर पर कुलसचिव पद की जिम्मेदारी देख रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें