न्यालसू में 16 वर्षो बाद होगा पांडव नृत्य
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के न्यालसू रामपुर में 16 वर्षो बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 26 नवम्बर से होने वाले पांडव नृत्य के लिए पांडव न
केदारघाटी के न्यालसू रामपुर में 16 वर्षो बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 26 नवम्बर से होने वाले पांडव नृत्य के लिए पांडव नृत्य समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। लंबे समय बाद हो रहे पांडव नृत्य को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। पांडव नृत्य समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान ने बताया कि लंबे समय बाद 26 नवम्बर से आयोजित हो रहे पांडव नृत्य को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। लगभग 22 दिनों तक चलने वाले पांडव नृत्य को लेकर प्रवासी ग्रामीण भी खासे उत्साहित है। ग्रामीणों से उक्त धार्मिक कार्यक्रम को निर्विध्न रूप से संपादित करने के लिए पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की गई है। प्रतिदिन पांडव नृत्य में पांडव पश्वा अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य करेंगे। 16 दिसम्बर को पांडव नृत्य का विधिवत समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।