ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम को चले बाबा केदार
ऊखीमठ, संवाददाता। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई है। देर सांय डोली का
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई है। देर शाम डोली का विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचने पर पुष्प वर्षा के साथ स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। परम्परानुसार बीती रात पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना के बाद सोमवार सुबह विधि-विधान के साथ बाबा केदार की पूजा-अर्चना की गई। पंचमुखी डोली को भव्य तरीके से सजाया गया। सेना के मधुर बैंडों की धुनों और बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में जय बाबा केदार, बम बम भोले के जयघोषों के साथ डोली ने पहले पड़ाव गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान किया। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में सभी धार्मिक एवं पौराणिक परम्पराओं का निर्वहन करते हुए डोली यात्रा शुरू हुई। डोली यात्रा 29 अप्रैल मंगलवार को गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर से फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि 30 अप्रैल को डोली गौरीकुंड पहुंचेगी। 1 मई को गौरीकुंड से चलकर डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी जहां 2 मई को सुबह 7 बजे पौराणिक परम्परा, धार्मिक रीति-रिवाज एवं विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। डोली प्रस्थान को लेकर बीकेटीसी द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया। बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व विधायक मनोज रावत, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण, प्रभारी अधिकारी/ सहायक अभियंता गिरीश देवली, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, उखीमठ मंदिर प्रभारी रमेश नेगी, पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, टी गंगाधर लिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल, विश्व मोहन जमलोकी, पंचगाई हक-हकूकधारी, धर्मेंद्र तिवारी, अभिरतन धर्म्वाण संदीप धर्म्वाण, तीर्थ पुरोहित समाज, सहायक लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी, विपिन तिवारी, मनोज, शुक्ला, देवानंद गैरोला, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, पुष्कर रावत, कुलदीप धर्म्वाण, विदेश शैव, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।