Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsNew Year Celebrations Attract Tourists to Chopta and Duggalwitta

पर्यटकों ने चोपता-दुगलविट्टा में मनाया थर्टी फर्स्ट

चोपता और दुगलविट्टा में नए साल और थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। अधिकांश होटल फुल हो गए हैं। पर्यटकों ने रातभर नाच-गाना करते हुए नए साल का स्वागत किया। हाल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 31 Dec 2024 03:55 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटकों ने चोपता-दुगलविट्टा में मनाया थर्टी फर्स्ट

थर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न मनाने के लिए चोपता और दुगलविट्टा में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। देर रात तक पर्यटकों ने थर्टी फर्स्ट मनाया। वहीं विभिन्न नगरीय इलाकों में भी लोगों ने थर्टी फर्स्ट का आनंद लिया। चोपता और दुगलिवट्टा में अधिकांश होटल फुल रहे। बीते दो दिनों उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के बाद लगातार पर्यटकों की आवाजाही बनी है। साथ ही थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न मनाने को भी पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। थर्टी फर्स्ट को लेकर दुगलविट्टा और चोपता में अधिकांश होटल फुल हैं। रातभर पर्यटकों ने थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाया। नाच गाना करते हुए एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। शीतलहर के बीच पर्यटक स्थलों में भले ही ठिठुरनभरी सर्दी है, किंतु प्रकृति का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे हैं, जिससे स्थानीय लोगों का कारोबार भी बेहतर हुआ है। स्थानीय कारोबारी दिनेश बजवाल ने बताया कि बीती रात्रि को काफी पर्यटक दुगलविट्टा पहुंचे, जबकि थर्टी फर्स्ट और नए साल के लिए भी अधिकांश होटल बुक हैं। इधर, पर्यटक दुगलविट्टा के साथ ही चोपता और तुंगनाथ रास्ते पर बर्फ देखने पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें