पंजाब से लापता चल रहे नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने पंजाब के डेराबस्सी से 15 अप्रैल से लापता 17 वर्षीय अनुपम को बदरीनाथ हाईवे के निकट घोलतीर कस्बे से बरामद किया है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे परिवार को चिंता थी। पुलिस ने बालक को...

पंजाब से लापता एक 17 वर्षीय बालक को पुलिस ने बदरीनाथ हाईवे से लगे घोलतीर कस्बे से बरामद किया है। बालक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है, जिससे उसके परिजन उसे खोजने में काफी परेशान रहे। पुलिस की सूचना पर बालक को सकुशल पाकर उन्होंने पुलिस का आभार प्रकट किया है। रविवार सुबह कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना मिली कि डेराबस्सी चंडीगढ़ (पंजाब) से 17 वर्षीय अनुपम पुत्र युद्धवीर सिंह रावत 15 अप्रैल से घर से लापता चल रहा है। बालक मूल रूप से जिले के ग्राम भणज का निवासी है, जो मानसिक रूप से ठीक नहीं है। नाबालिग घर से बिना बताए कहीं चला गया है। परिजनों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बालक के फोटोग्राफ व हुलिये के विवरण के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। पुलिस को घोलतीर क्षेत्र में उक्त बालक को सकुशल बरामद करने में सफलता मिल गई। जिसे पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि नाबालिग बालक को पुलिस ने उसके चाचा धनराज सिंह रावत निवासी ग्राम भणज के सुपुर्द किया है। परिजनों ने बताया कि बालक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस कारण वह घर से बिना बताए निकल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।