तरवाड़ी में पांडव नृत्य देखने के लिए उमड़ रहे लोग
रुद्रप्रयाग। संवाददाता मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत दरमोला के राजस्व ग्राम तरवाड़ी में चल रहे पांडव नृत्य में बड़ी संख्या में लोग पांडव नृत्य देखने उम
मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत दरमोला के राजस्व ग्राम तरवाड़ी में चल रहे पांडव नृत्य में बड़ी संख्या में लोग पांडव नृत्य देखने उमड़ रहे हैं। पांडव अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य कर कर रहे हैं और लोगों को खुशहाली का आशीष दे रहे हैं। बीते 12 नवम्बर को एकादशी पर्व पर अलकनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल गंगा स्नान के साथ भरदार क्षेत्र के तरवाड़ी गांव में पांडव नृत्य का आयोजन शुरु हुआ था। रविवार को पुजारी कीर्ति प्रसाद डिमरी ने पांडव के अस्त्र-शस्त्रों के साथ देव निशानों की विशेष पूजा-अर्चना की। ढोल दमाऊ की थाप और पांडवकालीन गीतों के साथ सभी पांडव पश्वाओं को अवतरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।