Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Yatra Preparations Officials Inspect Infrastructure Amid Snow

डीएम-एसपी बर्फ के बीच पैदल चलकर पहुंचे केदारनाथ धाम

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने ठंड में काम कर रहे मजदूरों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागFri, 3 Jan 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने बर्फ के बीच पैदल चलकर केदारनाथ धाम में आगामी यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संभावित तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही केदारनाथ में हो रहे निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ठंड के बीच केदारनाथ में काम कर रहे मजदूर एवं कार्मिकों को बेहतर व्यवस्थाएं देने के निर्देश दिए। बीती सांय जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। रात को लिंचौली में विश्राम करने के बाद शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर निरीक्षण किया। बर्फीले रास्ते और धाम में गिरी बर्फ के बीच जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने पुर्ननिर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही केदारनाथ धाम में आगामी 2025 की केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने केदारनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने डीडीएमए लोनिवि, वुड स्टोन एवं गावर कंपनी द्वारा कराए जा रहे कार्यो की जानकारी ली।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ में रह रही आईटीबीपी की टीम के साथ ही पुलिस के जवानों से भी बातचीत की। उन्हें भरोसा दिया कि किसी भी तरह की समस्या हो तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा। दोनों अफसरों ने केदारनाथ में कार्य कर रहे जवान और मजदूरों की हौसला अफजाई की। साथ ही कहा कि ज्यादा बर्फबारी और ठंड होने की स्थिति में सभी लोग अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा का ध्यान रखें। जब तक संभव हो तभी तक केदारनाथ धाम में रुके।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आईटीबीपी और पुलिस जवानों से बातचीत की और उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है इसको लेकर भी सुझाव लिए। शुक्रवार सांय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पैदल वापस लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें