इस साल केदारनाथ की यात्रा अब महज 18 दिन शेष
रुद्रप्रयाग। संवाददाता केदारनाथ धाम की यात्रा अब 18 दिन ही शेष है। ऐसे में इन दिनों बाबा केदार के दर्शनों के लिए यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है। बरसात
केदारनाथ धाम की यात्रा अब 18 दिन ही शेष है। ऐसे में इन दिनों बाबा केदार के दर्शनों के लिए यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है। बरसात खत्म होने के बाद मौसम अनुकूल रहते हुए जहां हेलीकॉप्टर से जाने वाले यात्रियों की हेलीपैडों पर भीड़ लगी है वहीं पैदल मार्ग में भी खूब चहल पहल बनी है। अब तक केदारनाथ यात्रा में 13,67,567 यात्री दर्शन कर चुके हैं। बताते चलें कि 3 नवम्बर भैया दूज पर सुबह 8.30 मिनट पर बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद बाबा केदार की डोली शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। जहां भगवान की छह महीने शीतकालीन पूजा अर्चना की जाएगी। इधर, 3 नवम्बर को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद दर्शन व्यवस्था और 5 बजे से समाधि पूजा की जाएगी। इसके बाद परम्परानुसार कपाट बंद होने की प्रक्रिया करते हुए ठीक 8.30 मिनट पर कपाट बंद कर दिए जाएंगे। वहीं अब केदारनाथ धाम की इस साल की यात्रा महज 18 दिन ही शेष है। बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि 3 नवम्बर को विधि विधान के साथ बाबा केदार के कपाट बंद होंगे। इन दिनों केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है। बीते दिन 11309 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।