Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Yatra Enhanced with LCD Screens for Devotees Experience

आस्था पथ और मंदिर परिसर में एलसीडी से हो रहे लाइव दर्शन

केदारनाथ धाम की यात्रा को और भव्य बनाने के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए आस्था पथ और मंदिर परिसर में 50 इंच और 10x20 फीट के एलसीडी स्क्रीन लगाए हैं, जिन पर बाबा केदार के लाइव दर्शन और भगवान शिव से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 7 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
आस्था पथ और मंदिर परिसर में एलसीडी से हो रहे लाइव दर्शन

केदारनाथ धाम की यात्रा को इस साल और भी भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन निंरतर कार्य कर रहा है। श्रद्धालुओं को जब तक मंदिर के अंदर जाकर बाबा केदार के दर्शन करने में वक्त लग रहा है उस दौरान वे आस्था पथ और मंदिर परिसर में प्रशासन द्वारा लगाए गए एलसीडी पर धाम की दिव्यता और भव्यता का साक्षात अनुभव कर रहे हैं। हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचते हैं। ऐसे में अक्सर मंदिर तक पहुंचने से पहले लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की आस्था और धैर्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष योजना में आस्था पथ और मंदिर परिसर में एलसीडी स्क्रीन लगाए हैं जिन पर बाबा केदारनाथ के लाइव दर्शन दिखाए जा रहे हैं।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि आस्था पथ पर 50 इंच के 10 एलसीडी टीवी लगाए गए हैं। जबकि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से एक विशाल 10×20 फीट का एलसीडी टीवी लगाया गया है, जिस पर बाबा केदार के लाइव दर्शन के साथ-साथ भगवान शिव से जुड़ी कथाएं, उनकी महिमा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रसारित की जाएंगी। यह पहल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है। इन टीवी स्क्रीनों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं यात्रा मार्गदर्शिका से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं भी समय-समय पर प्रसारित कर यात्रियों को मदद की जा रही है। ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालु सुरक्षित और जागरूक रह सके। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सोनप्रयाग में भी एक बड़ी स्क्रीन लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है, जिससे यात्रा की शुरुआत करने वाले श्रद्धालुओं को भी बाबा केदार के दर्शन और आवश्यक जानकारी मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें