केदारनाथ उप चुनाव: मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। 23 नवंबर को मतगणना के लिए 14 रिजर्व टेबल और 103 प्रशिक्षित कार्मिक तैनात किए गए हैं।...
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना को पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए सभी अफसरों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया है। साथ ही सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर दी है। 23 नवंबर को अगस्त्यमुनि में केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए रिजर्व 14 टेबल लगाई हैं। जबकि प्रशिक्षित 103 कार्मिकों को तैनात किया गया है। इन सभी का पहले ही रेंडमाइजेशन किया गया है ताकि वे बेहतर कार्य करें। इस कार्य के लिए 17 मतगणना सुपरवाइजर, 17 मतगणना सहायक, 17 मतगणना माइक्रो आर्ब्जवर तथा पोस्टल बैलेट के लिए 12 मतगणना सुपरवाइजर, 12 मतगणना माइक्रो आर्ब्जवर, 24 मतगणना सहायकों का पहले ही रेंडमाइजेशन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।