Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागKedarnath By-Election Vote Counting Transparency and Preparedness Ensured

केदारनाथ उप चुनाव: मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। 23 नवंबर को मतगणना के लिए 14 रिजर्व टेबल और 103 प्रशिक्षित कार्मिक तैनात किए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 21 Nov 2024 03:28 PM
share Share

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना को पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए सभी अफसरों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया है। साथ ही सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर दी है। 23 नवंबर को अगस्त्यमुनि में केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए रिजर्व 14 टेबल लगाई हैं। जबकि प्रशिक्षित 103 कार्मिकों को तैनात किया गया है। इन सभी का पहले ही रेंडमाइजेशन किया गया है ताकि वे बेहतर कार्य करें। इस कार्य के लिए 17 मतगणना सुपरवाइजर, 17 मतगणना सहायक, 17 मतगणना माइक्रो आर्ब्जवर तथा पोस्टल बैलेट के लिए 12 मतगणना सुपरवाइजर, 12 मतगणना माइक्रो आर्ब्जवर, 24 मतगणना सहायकों का पहले ही रेंडमाइजेशन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें