रुद्रप्रयाग जनपद में लगी आदर्श आचार संहिता हुई निष्प्रभावी
केदारनाथ विधानसभा का उप निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से समाप्त हो गई है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से आचार संहिता खत्म हो गई है। सहायक जिला निर्वाचन...
केदारनाथ विधानसभा का उप निर्वाचन सफलता पूर्वक संपादित होने के बाद आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी हो गई है। चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद से ही आचार संहिता खत्म हो गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ ही केदारनाथ उप निर्वाचन के दृष्टिगत बीते 15 अक्तूबर को निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद जनपद रुद्रप्रयाग में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई थी। उन्होंने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के परिणाम घोषित किए जाने के बाद से तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता निष्प्रभावी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।