मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि लौटीं
केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी 173 पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियां सुरक्षित अगस्त्यमुनि पहुंच गई हैं। ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिला...
केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के निष्पक्ष और कुशलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सभी 173 पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि पहुंच गई है। उनसे प्राप्त निर्वाचन सामग्री और ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। 166 पोलिंग पार्टियां बीते दिन देर शाम को ही लौट गई थी, जबकि दूरस्थ क्षेत्र की 07 पोलिंग पार्टियां गुरुवार को अगस्त्यमुनि लौटी। अंतिम पहुंचने वाली पोलिंग पार्टी तोषी पोलिंग बूथ की थी जो दोपहर 12: 5 बजे अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में पहुंची। गुरुवार को स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों को सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में सील किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला सहित भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के अभिकर्ता मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन सफलता पूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित किया गया है। सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस पहुंच गई हैं तथा ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। प्रेक्षक की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में तैनात सभी जोनल, सेक्टर, नोडल, पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस जवानों, परिवहन विभाग, खाद्य विभाग सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही केदारनाथ विधानसभा के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे ने बताया कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कर लिया गया है। ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है जिसके लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई। आईटीबीपी, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस के जवान के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रहेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला, एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण मीनल गुलाटी, सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान, होम्योपैथिक अधिकारी दीपा बिष्ट, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, भाजपा प्रत्याशी के अभिकर्ता श्रीनंद जमलोकी, कांग्रेस प्रत्याशी के अभिकर्ता हरीश गुसाईं सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।