Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागJuha teachers union meeting demands to make three-tier cadre

जूहा शिक्षक संघ की बैठक में त्रिस्तरीय कैडर बनाने की मांग

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षा की बेहतरी के लिए त्रिस्तरीय कैडर बनाने की मांग की गई। बीआरसी अगस्त्यमुनि में संघ के जिलाध्यक्ष दलेब सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागMon, 17 Feb 2020 04:26 PM
share Share

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षा की बेहतरी के लिए त्रिस्तरीय कैडर बनाने की मांग की गई। बीआरसी अगस्त्यमुनि में संघ के जिलाध्यक्ष दलेब सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि लम्बे समय से वेतन विसंगति, अवशेष ऐरियर एवं पदोन्नति सम्बन्धी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूलों का स्थाई समाधान एवं शिक्षा व्यवस्था में त्रिस्तरीय कैडर पीआरटी/टीजीटी/पीजीटी लागू करने की पुरजोर मांग की गई। जिलाध्यक्ष डीएस राणा ने कहा कि संगठन शिक्षकों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री शिवसिंह पंवार ने कहा कि यदि शासन/विभाग संगठन की मांगों पर अमल नहीं करता है तो सभी सदस्य आन्दोलन के लिए तैयार रहें। जिला कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मैठाणी ने वर्ष 2019 की सदस्यता पर चर्चा करते हुए तुरन्त शाखावार सदस्य सूची एवं कोटा मनी जमा करने को कहा। बैठक में जखोली शाखा के अध्यक्ष बल्लभ गुसाईं, ऊखीमठ शाखा के मंत्री मगनानन्द, चोपता शाखा के अध्यक्ष द्वारिका चमोला, रूद्रप्रयाग शाखाध्यक्ष एपी मखववाल, मंत्री शूरवीर बुटोला, प्रान्तीय संगठन मंत्री राजेश्वरी सेमवाल, केएन भट्ट, राजेश रावत, महेश बमोला, नरेन्द्र सिंह आदि थे। ------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें