Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsIndian Army s Operation Sindoor Success Celebrated with Special Puja at Kedarnath

ऑपरेश्न सिंदूर की सफलता को केदारनाथ में सेना के लिए रुद्राभिषेक

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए केदारनाथ धाम में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान सेना के लिए शक्ति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कई अधिकारी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागFri, 9 May 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेश्न सिंदूर की सफलता को केदारनाथ में सेना के लिए रुद्राभिषेक

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना की कामयाबी के लिए केदारनाथ धाम में विशेष पूजा (रुद्राभिषेक) की गई। पूजा के दौरान बाबा केदार से भारतीय सेना को और शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। इस आयोजन में बीकेटीसी के साथ ही केदारसभा के प्रतिनिधि और पुलिस मौजूद रही। पूजा के बाद बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने संदेश में कहा आपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक है। कहा कि देश की रक्षा के लिए बीते दिन बदरीनाथ धाम तथा शुक्रवार को केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना की गई।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा सरलता और सुगमता से चल रही है। इस मौके पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल केदारनाथ धाम में मौजूद थे। पूजा में शामिल होकर उन्होंने कहा कि हम अपने वीर सैनिकों की कुशलता की कामना करते है। केदारनाथ यात्रा सकुशल चल रही है। तीर्थयात्रियों से निरंतर फीडबैक भी लिया जा रहा है। रुद्राभिषेक के दौरान वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सीओ पुलिस अभिनव चौधरी, थानाध्यक्ष राजीव चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, डीएस भुजवाण, अंकित सेमवाल, पंकज शुक्ला, विपिन तिवारी, प्रकाश पुरोहित, कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें