Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsIndian Army Honors Subedar Manoj Semwal for Contributions to Kedarnath Yatra

सूबेदार मनोज को सम्मान मिलने पर खुशी जताई

भारतीय सेना द्वारा सूबेदार मनोज सेमवाल को केदारनाथ यात्रा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों की लीद को खाद बनाने के लिए इकट्ठा किया। यह सम्मान देहरादून...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 31 Dec 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on
सूबेदार मनोज को सम्मान मिलने पर खुशी जताई

भारतीय सेना में जनरल उपेंद्र द्विवेदी पीवीएसएम, एवीएसएम, सीओएएस द्वारा सूबेदार मनोज सेमवाल को सम्मानित करने पर जनपद में कई लोगों ने खुशी जताई है। कहा कि मनोज निम में रहते हुए ही नहीं, बल्कि वर्तमान तक केदारनाथ यात्रा की बेहतरी के लिए कार्य करते आ रहे हैं। मनोज को केदारनाथ में 2023 की यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों की लीद को इकट्ठा कर उसे खाद बनाने के लिए उपयोग करने जैसे कामों के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। देहरादून के 14 इन्फेएंट्री डिविजन क्लेमनटाउन टाउन में हुए कार्यक्रम में पहली बार सेवानिवृत के बाद किसी पूर्व सैनिक को इस तरह पुरस्कार मिला है। मनोज को सम्मान मिलने पर निम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल, देवेंद्र बिष्ट, रणजीत नेगी, सोबन सिंह, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी आदि ने खुशी व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें