Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsHorse-Mule Union Raises Alarm Over Infection Risk in Sonprayag and Gaurikund

संक्रमित घोड़े-खच्चर सोनप्रयाग-गौरीकुंड पहुंचने का लगाया आरोप

रुद्रप्रयाग, संवाददाता। घोड़ा-खच्चर मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत एवं गौरीकुंड के पूर्व प्रधान राकेश गोस्वामी ने सोनप्रयाग एवं गौरीकु

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 26 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
संक्रमित घोड़े-खच्चर सोनप्रयाग-गौरीकुंड पहुंचने का लगाया आरोप

घोड़ा-खच्चर मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत एवं गौरीकुंड के पूर्व प्रधान राकेश गोस्वामी ने सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में संक्रमित घोड़े-खच्चर पहुंचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पशुपालन और प्रशासन की लापरवाही से संक्रमित घोड़े-खच्चर यहां पहुंच रहे हैं जिससे और खच्चर भी प्रभावित हो रहे हैं। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि बीते कई दिन हार्स फ्लू के चलते घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण रोका गया किंतु वर्तमान में बाहरी क्षेत्रों से कई घोड़े-खच्चर सोनप्रयाग और गौरीकुंड पहुंच रहे हैं, उनमें संक्रमण होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड में कई खच्चरों को खांसी की शिकायत हो रही है हालांकि स्थानीय लोग अपने स्तर से जागरूक है और उन्हें स्वयं ही क्वारंटीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बेहतर व्यवस्थाएं न की गई तो यात्रा में संक्रमण से सभी घोड़ा-खच्चरों को दिक्कतें हो सकती है। इधर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आशीष रावत ने बताया कि वर्तमान में खच्चरों में संक्रमण जैसी कोई सूचना नहीं है। पशु पालन ने एक डिप्टी सीवीओ के नेतृत्व में एक टीम सोनप्रयाग भेजी है जो यहां तैनात चिकित्सक एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण देगी। टीम सभी तरह की रिर्पोट देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें