Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsHit and Run on Badrinath Highway One Arrested by Police

हिट एंड रन के मामले में पुलिस ने किया आरोपी के खिलाफ मुकदमा

रुद्रप्रयाग। संवाददाता मुख्यालय में बदरीनाथ हाईवे पर हिट एंड रन के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके खिलाफ कोतवाली र

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 24 Aug 2024 06:14 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यालय में बदरीनाथ हाईवे पर हिट एंड रन के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते दिन अपराह्न 3 बजे चमोली की तरफ से एक व्यक्ति कार में रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था कि पेट्रोल पंप से पहले ही उसने तीन कारों को टक्कर मारी जिससे कारों को क्षति पहुंची है। इसके बाद मुख्य बाजार होते हुए उक्त व्यक्ति गुलाबराय जिला पंचायत के पास पहुंचा जहां उसने एक बाइक सवार को टक्कर मारी और वह घायल हो गया। कार चालक यहां से भी फरार हो गया। देर रात पुलिस ने उसे श्रीनगर में पकड़ लिया। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि कुछ लोगों की शिकायत के आधार पर चमोली जनपद के हरमनी निवासी जयवीर सिंह रावत के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय निवासी अमिताभ काला सहित दो अन्य लोगों ने बताया कि उनकी कार को टक्कर मारने से काफी नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें