Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsHimalayan Snowfall Resumes Kedarnath and Surrounding Peaks Blanketed

केदारनाथ सहित ऊंची पहाड़ियों में हुई बर्फबारी

काफी लम्बे अर्से के बाद एक बार फिर से हिमालय की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने लगी है। बीती रात से केदारनाथ सहित जनपद की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 15 Feb 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ सहित ऊंची पहाड़ियों में हुई बर्फबारी

लम्बे समय के बाद एक बार फिर से हिमालय की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने लगी है। बीती रात से केदारनाथ सहित जनपद की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। यह बर्फबारी आने वाले गर्मियों के सीजन को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। बीते रात से केदारनाथ में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई जो शनिवार सुबह तक लगातार जारी रही। शनिवार सुबह केदारनाथ, मद्महेश्वर, चन्द्रशिला आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई। केदारनाथ पैदल मार्ग पर अभी महज ग्लेशियर प्वाइंट पर ही बर्फ मौजूद है, जिससे पैदल मार्ग में आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है। बर्फबारी से केदारनाथ सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। वहीं मद्महेश्वर के साथ ही तुंगनाथ क्षेत्र और चन्द्रशिला में बर्फबारी हुई है। हालांकि वर्तमान समय में केदारनाथ में पुनर्निर्माण सहित अन्य कार्यों को लेकर कोई भी मजदूर और कार्यदायी संस्था नहीं है जबकि आईटीबीपी, पुलिस और कुछ साधु संतों के अलावा कोई धाम में नहीं है।

फरवरी माह में अभी तक बारिश और बर्फबारी न होने से लोगों की ग्रीष्मकाल में जल संकट को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी थी, किंतु इस बर्फबारी को प्रकृति और ग्रीष्मकाल के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। हालांकि वर्तमान समय में केदारनाथ में पुर्निर्माण सहित अन्य कार्यों को लेकर कोई भी मजदूर और कार्यदायी संस्था नहीं है जबकि आईटीबीपी, पुलिस और कुछ साधु संतों के अलावा कोई धाम में नहीं है। लोनिवि डीडीएमए के ईई विनय झिंक्वाण ने बताया कि विभाग के मजदूरों की टीम जंगलचट्टी में कैंप किए हुए है, जो लगातार पैदल मार्ग की निगरानी कर रही है। बीती रात से केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है जो शनिवार को भी जारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें