Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागHeavy Rush at Bus Stands as People Return Home for Bhaiya Dooj

दीपावली, भैया दूज की छुट्टी के बाद अपने गतंव्य जाने को बाजारों में उमड़ी भीड़

दीपोत्सव और भैया दूज के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने गांव लौट रहे हैं। रुद्रप्रयाग नगर के बस अड्डे पर भीड़ लगी रही, जिससे यात्रियों को बस और टैक्सी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। स्कूल-कॉलेज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागMon, 4 Nov 2024 03:41 PM
share Share

दीपोत्सव के पर्व के साथ ही भैया दूज के लिए सरकारी अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने गांव आए थे। इस बीच स्कूल कॉलेज भी बद रहे, जिससे स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी अपने अपने घर आए थे। सोमवार को अपने गतंव्य जाने के लिए सुबह से ही बाजारों में भीड़ उमड़ी रही। रुद्रप्रयाग नगर स्थित बस अड्डे में तो काफी भीड़ लगी रही। बाजार में बस, टैक्सी के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। आलम यह था कि बस आते ही लोग बस पर टूट पड़ रहे थे। इसी तरह टैक्सी जीप की भी कमी देखी गई। कई वाहन रूटीन पर ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून चलते रहे, लेकिन सवारी अधिक होने के कारण वाहनों की कमी महसूस हुई। बाजार में सामान लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय, यात्री एवं स्कूली कॉलेजों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में वाहनों का इंतजार करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें