गढ़वाल सांसद करेंगे दो दिनों तक जिले में भ्रमण

रुद्रप्रयाग। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सोमवार से जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वह जिले में 7 मोटरमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जबकि मंगलवार को कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSun, 19 July 2020 04:00 PM
share Share

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सोमवार से जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वह जिले में 7 मोटरमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जबकि मंगलवार को कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता भी करेंगे। सांसद प्रतिनिधि विजय कप्रवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान मोटरमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही लोगों से जनसंपर्क भी करेंगे। बताया कि 20 जुलाई को सांसद रावत पहले भणज-ग्वाड-मचकंडी मोटरमार्ग, भीरी-टेमरिया-फेगू मोटरमार्ग व पलद्वाडी-सेमल मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही भणज, मचकंडी, कणसिल, क्यूँजा, कण्डारा में जन संपर्क भी करेंगे। तथा रात्रि विश्राम के लिए तिलवाडा लाटा बाबा गेस्ट हाउस में करेंगे। 21 जुलाई को चोपता-भौंसाल-कुण्डा दानकोट मोटरमार्ग, बंदरतोली-मवाणगांव मोटरमार्ग व भरदार क्षेत्र के धदी-सेरा मोटरमार्ग का लोकार्पण करेंगे, जबकि बेन्जी-गंगतल मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता भी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें