हंस फाउंडेशन के शिविर में हुई नेत्र जांच
रुद्रप्रयाग। द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली के सहयोग से फाटा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को फाटा मुख्य बाजार में नेत्र
द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली के सहयोग से फाटा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को फाटा मुख्य बाजार में नेत्र संबंधी रोगियों के लिए हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। नेत्र जांच शिविर में 106 रोगियों के नेत्र जांच की गई, जबकि 13 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। उनका निशुल्क ऑपरेश्न किया जाएगा। नेत्र चिकित्सा शिविर में दवाईयां और जरूरतमंद लोगों को चश्मे दिए गए। जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. प्रशांत जुगरान, कोड़िनेटर दीपक गौसाई, नितिन जमलोकी, पूर्व प्रधान रविग्राम रामेश्वर जमलोकी, सूरज नेगी, जसपाल राणा सहित नेत्र रोगी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।