मार्च पहले सप्ताह में जाएंगे डीएम केदारनाथ धाम

रुद्रप्रयाग। हमारे संवाददाता आगामी केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मार्च पहले सप्ताह में जिलाधिकारी केदारनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागMon, 22 Feb 2021 04:00 PM
share Share

आगामी केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मार्च पहले सप्ताह में जिलाधिकारी केदारनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उनके साथ यात्रा से जुड़े विभागीय अफसर भी शामिल होंगे। इससे पहले केदारनाथ पैदल मार्ग का फीडबैक लेते हुए तैयारी भी शुरू कर दी जाएगी।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एक एडवांस टीम पूर्व में केदारनाथ धाम भेज दी गई थी। हालांकि अभी केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ है और तापमान भी अनुकूल नहीं हुआ है इसलिए मार्च पहले सप्ताह में वह स्वयं केदारनाथ का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही उन्हें उचित सुविधाएं मिले इसके लिए बेहतर तैयारी की जाएगी। अधिक से अधिक यात्रियों को पैदल मार्ग में ठहरने, खाने पीने और शौचालय आदि की व्यवस्थाएं मिले इसके लिए संबंधित अफसरों से कार्ययोजना तैयार करने को कह दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में भी व्यवस्थाओं को और भी बेहतर किया जाएगा।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें