केदारनाथ में बर्फबारी: केंद्रीय पर्यटन सचिव ने किए केदारनाथ के दर्शन-VIDEO

केंद्रीय पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने संयुक्त सचिव और रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी के साथ केदारनाथ में निर्माण कार्यों...

हिन्दुस्तान टीम रुद्रप्रयागTue, 23 Oct 2018 06:07 PM
share Share

केंद्रीय पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने संयुक्त सचिव और रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी के साथ केदारनाथ में निर्माण कार्यों का जाजया भी लिया। डीएम मंगेश घिल्डियाल और एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने उन्हें केदारनाथ में चल रहे कार्यों की व्यापक जानकारी दी। मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन सचिव रशिम वर्मा संयुक्त सचिव के साथ सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंची। इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ मंदिर में जाकर बाबा केदार की पूजा की।

इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर से पूरे हिमालय के दर्शन किए। साथ ही यहां की सुंदरता की जमकर प्रशंसा की। कुछ देर मंदिर के धार्मिक महत्व की जानकारी ली और मंदिर परिसर से ही बाबा भैरवनाथ को भी प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने डीएम मंगेश घिल्डियाल, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, चौकी प्रभारी बिपिन चन्द्र पाठक के साथ केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और यहां केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केदारपुरी में इतनी व्यवस्थाएं और सुविधाएं जुटाई जाएं ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। करीब 1 घंटा रुकने के बाद वह 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें