Capacity Development Program in Singoli Bhatwadi CAT Plan Wildlife and Forest Fire Safety Kits Distributed वनाग्नि के दृष्टिकोण से रुद्रप्रयाग संवदेनशील: गुप्ता, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsCapacity Development Program in Singoli Bhatwadi CAT Plan Wildlife and Forest Fire Safety Kits Distributed

वनाग्नि के दृष्टिकोण से रुद्रप्रयाग संवदेनशील: गुप्ता

सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान में क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वनाग्नि एवं वन्य जीव सुरक्षा किट का वितरण किया गया। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा कार्यशाला में 72 वन पंचायतों के सरपंचों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 2 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
वनाग्नि के दृष्टिकोण से रुद्रप्रयाग संवदेनशील: गुप्ता

सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान में क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वनाग्नि एवं वन्य जीव सुरक्षा किट का वितरण किया गया। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग ने सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना में बुधवार को प्रमुख वन संरक्षक बीपी गुप्ता, वन पंचायत एवं प्रशासन, वनाग्नि नोडल अधिकारी, जिला रुद्रप्रयाग एवं चमोली की अध्यक्षता में क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना में अगस्तमुनि, उत्तरी जखोली रेंज एवं गुप्तकाशी यूनिट के 72 वन पंचायतों के सरपंचों तथा सदस्यों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। जबकि वन पंचायत सरपंचो तथा सदस्यों को वन्यजीव सुरक्षा वनाग्नि सुरक्षा संबंधित किट का वितरण भी किया गया।

प्रमुख वन संरक्षक बीपी गुप्ता ने कहा कि रुद्रप्रयाग वनाग्नि के दृष्टिकोण से संवेदनशील है। वन पंचायतों के साथ ही जन सहयोग से ही इस पर नियंत्रण रखा जा सकता है। इस मौके पर सभी वन पंचायत सरपंचो एवं सदस्यों को उत्तराखंड फारेस्ट फायर एप का प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में उप वन संरक्षक रुद्रप्रयाग कल्याणी, उप प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग देवेंद्र पुंडीर, उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली डॉ दिवाकर पंत, वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नेगी, हरी शंकर रावत, संजय कुमार, रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अन्य कार्मिक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।