Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsAll-weather work will be closed from 9th to 11th of April

9 से 11 अप्रैल तीन दिन बंद रहेगा ऑलवेदर का काम

आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑलवेदर का काम तीन दिन रोकने के निर्देश दिए हैं। मतदान को लेकर किसी तरह की दिक्कतें न हो इसके लिए एनएच को निर्देशित किया गया...

हिन्दुस्तान टीम रुद्रप्रयागMon, 25 March 2019 03:59 PM
share Share
Follow Us on

आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑलवेदर का काम तीन दिन रोकने के निर्देश दिए हैं। मतदान को लेकर किसी तरह की दिक्कतें न हो इसके लिए एनएच को निर्देशित किया गया है।

अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने बताया 9 से 11 अप्रैल तक केदारनाथ हाईवे पर ऑलवेदर का काम नहीं होगा। पोलिंग पार्टियों के आवागमन से लेकर मतदाताओं को अपने पोलिंग बूथ तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया। उन्होंने लोनिवि एनएच के ईई को निर्देश देते हुए कहा कि इस अवधि में ऑलवेदर का काम स्थगित किया जाए साथ ही हाईवे को हर समय खुला रखा जाए ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। साथ ही हर नागरिक आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें