Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsAgastyamuni College Celebrates 50th Sports Festival with Cultural Events and Awards

क्रीड़ा समारोह के विजेताओं को किया पुरस्कृत

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि ने 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह मनाया। मुख्य अतिथि जीएस खाती ने खेल की महत्ता पर जोर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSun, 27 April 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
क्रीड़ा समारोह के विजेताओं को किया पुरस्कृत

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीएस खाती ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में जीत व हार होती रहती है। खेल को खेल भावना की तरह खेलना चाहिए। स्वयं के विकास के लिए खेल जरूरी है। विशिष्ट अतिथि अनूप सेमवाल ने कहा कि जब हम निरंतर किसी कार्य का अभ्यास करतें है तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कैलाश चंद्र दुदपुड़ी ने कहा कि छात्र/ छात्राओं को शिक्षा के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी ने तीन दिवसीय क्रीड़ा समारोह के सफल समापन पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व प्राचार्य द्वारा पुरुस्कृत किया गया। महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के सफल समापन पर आभार जताया। साथ ही बताया कि सत्र 2024-25 में उनके कार्यकाल में विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं में अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं का विभिन्न खेलों में नार्थ जोन के लिए चयन किया गया है, जिनमे टेबल टेनिस में छात्रा शिवानी, बैडमिंटन में छात्र पवन व छात्रा कु. इशु, फुटबाल में छात्र उपेंद्र नेगी, वॉलीबाल में छात्र अतुल व छात्रा निहारिका, कबड्डी में छात्र आयुष टम्टा व छात्रा स्मिता चौहान तथा खो-खो में प्रियांशु पंवार शामिल है। क्रीड़ा प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृति योजना में सम्पूर्ण प्रदेश के सर्वाधिक 39 लाभान्वित छात्र-छात्रा अगस्त्यमुनि महाविद्यालय से ही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा सिंह ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, छात्र- छात्राएं एवं कार्मिक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें