डेयरी और वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षण 20 जनवरी से
रुद्रप्रयाग। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कोठगी में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट बना
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कोठगी में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा। जानकारी देते हुए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक केएस रावत ने बताया कि एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं ग्रामीणों को विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कोठगी में 20 जनवरी से 29 जनवरी तक दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने उक्त आयोजित प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय अधिकारियों से प्रतिभाग कर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।