फोन पर दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायतें

कस्बे में भी पम्पलेट चस्पा किए है ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। झबरेड़ा पुलिस का कहना है कि इससे फरियादियों को काफी राहत मिलेगी। डीजीपी अशोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 10 Feb 2021 05:00 PM
share Share

यदि आप घर बैठे पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचाना चाहते हैं तो घर बैठे ही थाना अध्यक्ष को फोन घुमा सकते हैं। शिकायत को उनके व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजा जा सकता है। कस्बे में भी पम्पलेट चस्पा किए हैं ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। झबरेड़ा पुलिस का कहना है कि इससे फरियादियों को काफी राहत मिलेगी।

डीजीपी अशोक कुमार की ओर से फरियादियों को प्राथमिकता देने की पूरी कोशिश की जा रही है। कोतवाली, थाने और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने में तेजी लाए। ताकि पुलिस की छवि में सुधार हो सके। झबरेड़ा पुलिस ने डीजीपी की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए फोन नंबर जारी किया है। पुलिस का कहना है कि इससे दूर-दराज से आने वाले फरियादियों को काफी राहत मिलेगी। खासकर बुजुर्ग अपनी शिकायत फोन पर दर्ज करा सकते हैं। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि फरियादियों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने आने की जरूरत नहीं है। उनके निजी नम्बर पर अपनी शिकायत बता सकते हैं।

रविंद्र कुमार, झबरेड़ा थाना अध्यक्ष का नंबर (9634288782)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें