Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsWorship of Shakumbari Devi on the day of manifestation

मां शक्तिपीठ शाकुंभरी देवी का प्रकोटोत्सव मनाया

माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी मन्दिर पश्चिमी अम्बर तालाब में मां शक्तिपीठ शाकुंभरी देवी के प्रकटोत्सव दिवस पर पूजन का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 10 Jan 2020 07:46 PM
share Share
Follow Us on

माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी मन्दिर पश्चिमी अम्बर तालाब में मां शक्तिपीठ शाकुंभरी देवी के प्रकटोत्सव दिवस पर पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश में सुख समृद्धि की कामना की गई। माता शाकुम्भरी के प्रकट दिवस पर मन्दिर परिसर में आयोजित पूजन में प्रबंधक सलेख चन्द जैन और बिमला देवी ने विश्व शांति एवं कल्याण हेतु यज्ञ और हवन किया। मंदिर आचार्य आयुष भारद्वाज व पंडित शुभम शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ देशवासियों की सुखसमृद्धि की कामना की। हवन करा कर शक्तिपीठ मां शाकुम्भरी देवी प्रकटोत्सव दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कामना की कि जिस तरह माता शाकुम्भरी देवी हरि-भरी सब्जियों को चाव से गले लगाती हैं ठीक उसी प्रकार नगर की समस्त जनता में हमेशा सुखसमृद्धि व खुशहाली व प्यार व सौहार्द बनाए रखें। पूजा अर्चना में अंतरिक्ष कुमार, मनोज कुमार, अनुज कुमार, सचिन कुमार, रक्षक, रेखा, अलका, दीपा जैन, ईशा, पूजा, अद्दिति, रजनी कौशिक, उमा कश्यप, सरला निम, राजेंद्र निम, नरेश कुमार, यश जैन, कृष जैन, परी, सांची, नैना, वर्णिका जैन, कृष्णा, रीटा सचदेवा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें