शुगर मिल कर्मचारी की मौत
इकबालपुर शुगर मिल में काम कर रहे रविंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने शव को मिल में रखकर हंगामा किया। विधायक और भाजपा नेता के हस्तक्षेप के बाद समझौता हुआ और मामला शांत हो गया।
इकबालपुर शुगर मिल में काम कर दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। परिजनों ने शव को मिल परिसर में रख जमकर हंगामा किया। बाद में समझौते के बाद मामला शांत हो पाया। शनिवार को गांव बालेकी निवासी 52 वर्षीय रविंद्र इकबालपुर शुगर मिल में काम कर रहा था। इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और खून की उल्टी होना शुरू हो गई। मिल प्रबंधन की ओर से उसे रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक कर्मचारी के परिजनों ने शव मिल परिसर में रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची भगवानपुर विधायक ममता राकेश और भाजपा नेता सुबोध राकेश ने शुगर मिल प्रबंधन और परिजनों के बीच समझौता कराया। इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सूरज नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों और मिल प्रबंधन के बीच समझौता हो गया है। इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।