Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsWoman missing for maternal home

मायके के लिए निकली महिला लापता

पति ने जब अपने ससुराल फोन कर जानकारी ली तो उसे इस बात की जानकारी हुई। तहरीर देकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 18 Feb 2021 05:00 PM
share Share
Follow Us on

भोगपुर निवासी एक महिला करीब पंद्रह दिन पहले पश्चिम बंगाल स्थित अपने मायके के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंच पाई। पति ने जब अपने ससुराल फोन कर जानकारी ली तो उसे इस बात की जानकारी हुई। पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की है।

भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी सीताराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पश्चिम बंगाल के एक गांव में उसकी ससुराल है। तीन फरवरी 2021 को उसकी पत्नी पार्वती अपने मायके जाने की बात कहते हुए घर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई थी। सीताराम ने अपने ससुराल में फोन कर पत्नी के पहुंचने की जानकारी ली तो पता लगा कि वह पश्चिम बंगाल नहीं पहुंची है। इसके बाद सीताराम व उसके परिजनों ने पार्वती की आसपास रिश्तेदारों में सभी जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया है। सीताराम ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर अपनी पत्नी की तलाश किए जाने की मांग की है। पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें