Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीWoman Alleges Dowry Demand and Domestic Violence After Marriage in Muzaffarnagar

दहेज में कार नहीं मिलने पर विवाहिता को लावारिस हालत में गांव के बाहर छोड़ा

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका विवाह अजीत कुमार से 25 फरवरी 2020 को हुआ था। विवाह के बाद ससुराल वालों ने दहेज में कार और सात लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 18 Nov 2024 03:46 PM
share Share

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि अजीत कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खुड्डा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर के साथ 25 फरवरी 2020 को विवाह हुआ था। परिवार ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी समारोह में करीब बीस लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि विवाह के कुछ वक्त बाद ससुराल पक्ष ने दहेज में कार और सात लाख रुपये की डिमांड करनी शुरू कर दी। विरोध पर ससुराल पक्ष आए दिन मारपीट करने लगा। गर्भवती होने पर वह अपने मायके आ गई थी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने डिलीवरी होने तक सारा खर्चा खुद किया। दोनों पक्षों के जिम्मेदारों तक भी मनमुटाव की बात पहुंची तो पंचायत के बाद ससुराल पक्ष ने माफी मांगकर ससुराल ले जाने पर सहमति जताई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें