दहेज में कार नहीं मिलने पर विवाहिता को लावारिस हालत में गांव के बाहर छोड़ा
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका विवाह अजीत कुमार से 25 फरवरी 2020 को हुआ था। विवाह के बाद ससुराल वालों ने दहेज में कार और सात लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट की...
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि अजीत कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खुड्डा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर के साथ 25 फरवरी 2020 को विवाह हुआ था। परिवार ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी समारोह में करीब बीस लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि विवाह के कुछ वक्त बाद ससुराल पक्ष ने दहेज में कार और सात लाख रुपये की डिमांड करनी शुरू कर दी। विरोध पर ससुराल पक्ष आए दिन मारपीट करने लगा। गर्भवती होने पर वह अपने मायके आ गई थी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने डिलीवरी होने तक सारा खर्चा खुद किया। दोनों पक्षों के जिम्मेदारों तक भी मनमुटाव की बात पहुंची तो पंचायत के बाद ससुराल पक्ष ने माफी मांगकर ससुराल ले जाने पर सहमति जताई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।