जल संस्थान ने तीन दिन बाद ठीक कराई लीकेज
रुड़की, संवाददाता। गणेशपुर के समीप मालवीय चौक पर तीन दिन से हो रही पानी की लीकेज को जलसंस्थान के कर्मचारियों ने ठीक कर दिया है।
गणेशपुर के समीप मालवीय चौक पर तीन दिन से हो रही पानी की लीकेज को जलसंस्थान के कर्मचारियों ने ठीक कर दिया है। इस समस्या से क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित होने लगी थी और पानी का प्रेशर भी कम हो रहा था। मालवीय चौक से गणेशपुर की ओर चलते हुए करीब 50 मीटर पर एक पानी की पाइप लाइन तीन दिन से लीक हो रही थी। पहले दिन लीकेज से जहां बहुत कम पानी सड़क पर बह रहा था, वहीं अब पानी तेजी से सड़क पर बहने लगा था। वहीं, घरों में पानी सप्लाई के दौरान पानी का प्रेशर भी कम होने लगा था। इसको देखते हुए स्थानीय निवासी सुरजीत सिंह, मेघराज सिंह, अभिषेक चौहान, राजू गुर्जर आदि ने शुक्रवार सुबह पानी लीकेज की जानकारी जलसंस्थान के अधिकारियों को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।