वक्फ संशोधन बिल गरीबों को उनका हक लौटाने का काम करेगा: रावत
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। वक्फ संशोधन अधिनियम गरीबों को उनका हक लौटाने का काम करेगा। उक्त बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह र

वक्फ संशोधन अधिनियम गरीबों को उनका हक लौटाने का काम करेगा। उक्त बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। रुड़की जिला पंचायत अध्यक्ष अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा जो संपत्ति गरीबों के काम आनी चाहिए थी उसके ऊपर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। वक्फ की जमीनों पर होटल, मॉल, रिसॉर्ट और निजी अस्पताल बने हुए हैं। उन्होंने कहा सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार आठ लाख एकड़ जमीन में अस्सी प्रतिशत जमीनों पर अवैध कब्जा हुआ है।
उन्होंने कहा कि इन कब्जा धारकों में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड एवं अन्य प्रदेशों में कई नेताओं ने वक्फ की जमीनों पर कब्जा किया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।